शाहजहांपुर- शाहजहांपुर पुलिस ने एक बदमाश का एनकाउंटर किया है। एनकाउंटर में मारे गए बदमाश आज सुबह हुई व्यापारी की हत्या में शामिल था। पुलिस की माने तो शाहबाज आज सुबह हुई व्यापारी आलोक गुप्ता की हत्या में शामिल था। पुलिस का कहना है कि जब गिरफ्तार किए गए हत्यारे शाहबाज को कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस ले जा रही थी। तभी गाय पुलिस की गाड़ी के सामने गाय आ गई जिसके बाद गाड़ी असंतुलित हो गई। इसी दौरान शाहबाज ने सब इंस्पेक्टर की सरकारी पिस्टल छीन ली और फायर करता हुआ खेतों में भाग गया इसके बाद पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन इसके बाद भी उसने पुलिस पर फायर जारी रखा। बाद में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश ढेर हों गया पुलिस उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां उसे डॉक्टर ने अमृत घोषित कर दिया व्यापारी की हत्या के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल था। इलाके के लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया था वहीं दूसरी तरफ पुलिस का बदमाश के साथ एनकाउंटर चल रहा था। फिलहाल बदमाश को एनकाउंटर करने वाली टीम को एडीजी की तरफ से 50 हजार और पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर की तरफ से 25हजार का इनाम घोषित किया गया है
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर