फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना के बढ़ते मामलों की बीच शासन ने शनिवार और रविवार दो दिन बाजार बंद रखने का आदेश दिया है। इसके बाद जिला प्रशासन को दुकानों के खुलने के मौजूदा रोस्टर में बदलाव करना है। डीएम का कहना है कि मंगलवार को पुराने रोस्टर के आधार पर दुकानें दिशा के आधार पर खुलेंगी। मंगलवार को व्यापारियों से राय-मशविरा लेने के बाद बुधवार से नया रोस्टर लागू किया जाएगा। लॉकडाउन-टू के लागू होने के बाद से डीएम नितीश कुमार ने आठ जून से दिशा के आधार पर अलग-अलग दिनों में दुकानें खोलने का रोस्टर लागू किया था। उसी के आधार पर अब तक बाजार खुलता आ रहा था, लेकिन रविवार को शासन से अब सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को बाजार बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके बाद प्रशासन को इसमें कई बदलाव करके नया रोस्टर तैयार करना है। डीएम नितीश कुमार का कहना है कि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने संबंधी शासन से अभी केवल सूचना मिली है। इसकी बिंदुवार गाइड लाइन आनी बाकी है। इसलिए तय हुआ है कि मंगलवार को दुकानें मौजूदा रोस्टर के आधार पर ही खुलेंगी। यानी आज जिस दिशा में दुकानें खोलने की अनुमति है केवल वही खुल सकेंगी। बाकी पर प्रतिबंध रहेगा। मंगलवार को व्यापारियों के साथ वार्ता के बाद वर्तमान रोस्टर में क्या बदलाव किया जा सकता है, इस पर विचार होगा। इसके बाद बुधवार से बाजार खोलने के लिए नए रोस्टर को लागू कर दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव