बरेली। उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने शुक्रवार को जीएसटी की दरों मे बढ़ोतरी के खिलाफ कलेक्ट्रेट मे विरोध कर ज्ञापन सौंपा। एक जनवरी से कपड़ा, जूता, स्टेशनरी आदि पर जीएसटी की दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया। प्रदेश प्रभारी युवा सुनील खत्री ने कहा कि जीएसटी बढ़ने से सभी उपभोक्ताओं और व्यापारियों में रोष है। सभी राजनीतिक दल रोटी, कपड़ा आदि को कर मुक्त करने की वकालत करते रहे है। अब केंद्र सरकार इनको लगातार महंगा करने का कार्य कर रही है। पहले इन पर पांच फीसदी जीएसटी लगाई गई। अब इसको बढ़ाकर 12 फीसदी करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। व्यापारियों ने एक सुर में कपड़ा, जूते, स्टेशनरी आदि चीजों पर प्रस्तावित जीएसटी की दरें वापस लेने की मांग की। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान गणेश शंकर सिंह, सौरव यादव, अखिल दिवाकर, अवनीश गंगवार, रंजीत कुमार आदि भी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव