व्यापारियों ने एसडीएम को व्हाट्सएप पर भेजा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेता के साथ हुई बदसलूकी के मामले में एसडीएम मीरगंज को व्यापार मण्डल के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि कोरोना जैसे महामारी के संकट के दौरान जनता की सेवा कर रहे व्यापारियों को अनावश्यक पुलिस द्वारा परेशान कर उत्पीड़न किया जा रहा है। व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि कस्बे में अवैध शराब की बिक्री लगातार पुलिस के सहयोग से हो रही है। जिस पर व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने सीओ मीरगंज से शिकायत की थी इसी बात से नाराज इंस्पेक्टर चंद्रकिरण सहित कई पुलिसकर्मियों ने उनकी दुकान पर आकर बदसलूकी की। इसके साथ ही कस्बे के कई घरों में मीट बेचा जा रहा है और व्यापारियों से किराना की दुकान खोलने के नाम पर जीएसटी व लाइसेंस मांगा जा रहा है। पुलिस स्मैक तस्करों से मिली हुई है और आपराधिक किस्म के लोग खुलेआम घूम रहे हैं। व्यापार मण्डल के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पुलिसकर्मियों, बिक्री हो रही शराब व स्मैक तस्करों से मिले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक पुलिस कर्मी के शादी में नगर के सारे अपराधी व तस्कर मौजूद थे। पिछले माह नगर के शरफुद्दीन नामक युवक से फतेहगज पुलिस ने सत्तर हजार रुपये की बसूली की थी। जिसकी जांच एडीजी स्तर से चल रही है। व्यापारी नेता का आरोप है कि कभी भी उपरोक्त पुलिस कर्मी और अपराधी मिलकर उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना कर सकते है। एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया कि इस मामले जांच करायी जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *