बरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने मंगलवार को चौपला स्थित कार्यालय मे बैठक की। बैठक मे नगर निगम और बीडीए टीम की ओर से जारी नोटिस और अतिक्रमण हटाओ अभियान संबंधी मुद्दे उठाए गए। कंछल ने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा। बैठक मे व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम ने धर्मकांटा के पास व्यापारियों को पिछले दिनों मार्केट तोड़ने और खाली करने का एक सप्ताह मे नोटिस दिया है। बताया गया है कि नगर निगम की जमीन पर कब्जा करके दुकानें बनाई गई है जबकि यहां के दुकानदार पिछले 40 साल वाल्मीकि मंदिर ट्रस्ट को किराया दे रहे हैं। निगम को टैक्स भी अदा करते है। व्यापारियों का आरोप है कि बीडीए भी जब चाहे किसी जगह को अपनी बताकर अतिक्रमण के नाम पर तोड़फोड़ शुरू कर देता है। बैठक के बाद हुई प्रेसवार्ता मे प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि एक व्यापारी कई लोगों को रोजगार देता है। महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने जीएसटी स्लैब घटाने के फैसले की सराहना की। प्रेसवर्ता के दौरान देवेंद्र जोशी, अश्विनी ओबेरॉय, हरीश अरोड़ा, मनोज अरोड़ा, दानिश जमाल, सत्येंद्र पाल सिंह, अमरजीत सिंह बक्शी, जफर बेग, विशाल सक्सेना, पुष्पेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे। वही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने बताया कि युवा मंडल अध्यक्ष जुनैद अली खान उर्फ लकी शाह को व्यापार मंडल से निष्कासित कर दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
