बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर शुक्रवार को जुटी भीड़ ने लौटते वक्त जो अराजकता की, वह श्यामगंज इलाके के व्यापारियों को अखर गई है। श्यामगंज में तोड़फोड़, पथराव करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को एसपी सिटी से मिले श्यामगंज के व्यापारियों ने साक्ष्य उपलब्ध कराए। व्यापारियों ने कहा कि उपद्रवियों ने बाजार को लूटने की कोशिश की थी। अब व्यापारी समाज चुप बैठने वाला नही है। उपद्रवियों पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाकर गिरफ्तार करने की मांग की। व्यापारियों के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के विभाग उपाध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने एसपी सिटी को बताया कि अगर कोई गुंडागर्दी करता है तो पुलिस प्रशासन उसे जेल मे डाल देता है। शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा के समर्थन में जुटी भीड़ ने गुंडई की है। लोगों के सिर फोड़े, आगजनी की कोशिश की गई। बाइक तोड़ी और यहां तक कि बाजार को लूटने की कोशिश की। दहशत मे व्यापारी अपनी दुकाने खुली छोड़कर भाग गए। विहिप नेता ने कहा कि अब व्यापारी वर्ग चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने मौलाना तौकीर रजा पर भी रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग उठाई। इस दौरान एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से भी व्यापारी मिले। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने बताया कि शुक्रवार को हुए बवाल और आगे की कार्रवाई को लेकर कुछ साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं। पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए व्यापारी यह भी बोले कि बरेली मे बड़ी हिंसा होने से बच गई।।
बरेली से कपिल यादव