मीरजापुर -पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद मिर्ज़ापुर के समस्त थानों में एन्टी रोमियो व जनचौपाल लगाकर कार्यवाही कराई गई। इस दौरान जनपद के समस्त थानों के कुल 66 स्थानों पर जन चौपाल लगाकर लोगों को महिला अपराधों की रोकथाम के उपायों सहित महिला सम्बन्धी अपराधों में अपराधियो हेतु विभिन्न कानून बनाकर किये गए दण्ड के बारे में भी लोगो को बताया गया, जिससे महिला सम्बन्धी अपराधों में कमी लायी जा सके। इसके साथ ही विभिन्न आपातकालीन नम्बरों के बारे में भी उन्हें बताया गया, जिससे कि किसी संकट की दशा में सम्बंधित अधिकारी से संपर्क कर आवश्यक त्वरित सहायता प्राप्त की जा सके।इसके साथ ही महिला कॉलेज व स्कूलों के आसपास चलाये गए एन्टी रोमियो अभियान में बड़े पैमाने पर कार्यवाही कराते हुए विभिन्न स्कूलों के आसपास कुल 38 स्थानों पर चेकिंग कराते हुए 205 लोगो को चेक किया गया तथा 154 को चेतावनी दी गयी। जनपद में व्यापक स्तर पर चलाये गए इस अभियान के दौरान लोगो को चेक करते हुये चेतावनी देकर छोड़ा गया।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थानों को टास्क देकर कार्यवाही करायी गयी।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट