Breaking News

व्यक्तिगत स्वच्छता और पॉलिसिस्टिक ओवरी डिसऑर्डर पर हुई कार्यशाला

बरेली। स्कूल मे अध्ययनरत छात्राओं के ज्ञानार्जन और जागरूकता हेतु दवा कंपनी मेयर बायोटिक्स की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन द्रौपदी कन्या इण्टर कॉलेज बरेली मे किया गया। जिसमें शहर की जानी मानी गायनिकोलॉजिस्ट डा. दिव्या अग्रवाल द्वारा पीसीओएस अवेयरनेस कैंप के माध्यम से जानकारी दी गई। कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। डा. दिव्या अग्रवाल ने बताया कि अपनी आम दिनचर्या में सुधार कर महिलाएं इस बीमारी में होने वाले हार्मोनल बदलाव पर नियंत्रण कर काफी हद तक निजात पा सकती है। इस समस्या से महिलाओं में अनचाहे बालों का बढ़ना, अनियमित मासिक चक्र, सिर-दर्द, अनिद्रा, वजन बढ़ना, मुंहासे आदि लक्षण होते हैं। पौष्टिक आहार के साथ ही दैनिक व्यायाम, डाइट में बदलाव व वजन कम कर इसे सुधारा जा सकता है। प्रधानाचार्या डॉ.राम श्री ने कार्यशाला उपरान्त सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहना बेहतर जीवनशैली के लिए हितकारी होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *