भुता, बरेली। पंचायत चुनाव चुनाव में वोट न देने पर प्रधान पक्ष ने दलित के घर पर हमला बोल दिया। दबंगों ने दलित के घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के कपड़े फाड़ दिए। अन्य ग्रामीणों को आता देखकर आरोपी फरार हो गए। शनिवार की देर रात आरोपी फिर दलित के घर पहुंचे और झोपड़ी में आग लगाकर फरार हो गए। दलित की पत्नी ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। आपको बता दें कि थाना भुता क्षेत्र के विसेरपुर गांव के रहने वाले वीरपाल जाटव मजदूरी करते है। वीरपाल की पत्नी सोमवती ने बताया कि पंचायत चुनाव में उसने परिवार के साथ दूसरे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया था और वोट भी उसे ही दिए लेकिन उनका प्रत्याशी हार गया। जबकि गांव के हरीश पटेल की पत्नी जीत गई थी। चुनाव न लड़ाने और वोट न देने की वजह से ही हरीश पटेल पूरे परिवार से रंजिश मानता है। आरोप है कि शनिवार की शाम छह बजे हरीश कुमार अपने साथी दुर्वेश पटेल उर्फ देव पटेल, अभिषेक पटेल, कुनाल समेत अन्य कई लोगों के साथ उसके घर आ गया। जहां आरोपियोंं ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उनकेसाथ गाली-गलौज शुरु कर दी। जिसका विरोध करने पर हमलावरों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान पत्नी ने बीच बचाव की कोशिश की तो घर में घुसकर उसके साथ भी मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। ग्रामीणों को आता देखकर आरोपी मौके से धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोप है कि शनिवार की देर रात प्रधान पति ने ही साथियों के साथ मिलकर उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।।
बरेली से कपिल यादव