*कंचनपुर टीम के विश्वजीत बने मैन ऑफ द मैच।
*झुमका टीम के दानिश अहमद बने मैन ऑफ द सीरीज।
*सामाजिक सौहार्द बढ़ाता है खेल :- प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर साबिर अली।
मझौलिया/बिहार- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के सेमरा वृत्त में आयोजित माउंटेन वॉलीबॉल क्लब के सौजन्य से वॉलीबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में कंचनपुर नेपाल की टीम ने बेतिया की टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। उतार चढ़ाव और सांस रोक देने वाले इस फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जोरदार खेल प्रतिभा को दर्शाया जिसकी प्रशंसा तालियां बजाकर और उत्साह बढ़ा कर दर्शकों ने की।
कंचनपुर नेपाल की टीम के कप्तान ओम कुमार को विजेता ट्रॉफी देते हुए प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर साबिर अली ने कहा कि सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खेल एकता भाईचारा और बंधुता का पैगाम देता है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए जोश और उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय देना चाहिए।
वॉलीबॉल एसोसिएशन के जिला सचिव सच्चिदानंद ठाकुर ने कहां की ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। प्रतिभाओं को सिर्फ दिशा निर्देश और उत्साह बढ़ाने की आवश्यकता है। जिला पार्षद प्रत्याशी क्षेत्र संख्या 40 के सभाशंकर प्रसाद साह
ने कहां की खेल में हार जीत अनिवार्य अंग है। हारने पर खिलाड़ियों को निराश तथा जीतने पर खिलाड़ियों को घमंड नहीं करना चाहिए। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के अच्छे खेलने सब को रोमांचित कर दिया है।
विजेता टीम के कप्तान ओम कुमार ने आयोजक दर्शकों और अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए उनकी खेल भावना की तारीफ की। इस फाइनल मुकाबले में कंचनपुर टीम के विश्वजीत को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। साथ ही झुमका टीम के खिलाड़ी दानिश अहमद को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। फाइनल मुकाबले में रेफरी अफजल अंसारी, परवेज मास्टर, कॉमेंटेटर मोहम्मद, एहसान सद्दाम ,अंजुम स्कोरर आसिफ अंसारी, लायंस मैन सरफराज आलम ,इम्तियाज आलम आरिफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
दर्शक दीर्घा में ए एस आई सुधांशु शेखर, विपिन कुमार शुक्ला पूर्व उप मुखिया हरिंदर यादव ,गोलू कुमार श्रीवास्तव ,प्रधानाध्यापक सूरज कुमार जिला पार्षद प्रत्याशी एहसान अहमद भावी मुखिया प्रत्याशी अर्जुन साह उप मुखिया अशरफ अली पूर्व खिलाड़ी इस्तियाक आलम, कन्हैया ठाकुर आदि खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते दिखाई दिए।
इस टूर्नामेंट के आयोजक अमन हॉस्पिटल मझौलिया के शानदार आयोजन की प्रशंसा खिलाड़ियों दर्शकों और अतिथियों ने जमकर की।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट