वॉइस ऑफ इंडिया सीजन-2 सिंगिंग टैलेंट शो का आयोजन बरेली पॉइन्ट मैरिज लॉन में हुआ सम्पन्न

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -जोवियल फाउंडेशन यूनिवर्सल ट्रस्ट, मफियास स्टूडियोज़ म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी, संस्कार म्यूजिकल वाइब्स, वंडर बॉयज़ के संयुक्त तत्त्वाधान में
वॉइस ऑफ इंडिया सीजन-2 सिंगिंग टैलेंट शो का आयोजन आज बरेली पॉइन्ट मैरिज लॉन में सम्पन्न हुआ, पिछले 2 महीनों से हो रहे ऑडिशन- स्टूडियो राउंड के उपरांत इस फाइनल का आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी 23 प्रतिभागियों को जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में नए दौर और पुराने दौर के कई गीत गाये गए।
प्रतिभागियों ने अलग अलग मूड के कई गीत गाके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया इन चुनिंदा 23 आवाज़ों ने माहौल को रंगीन बना दिया। शाम जैसे जैसे ढल रही थी वैसे वैसे माहौल में स्वरों से गरमाहट बढ़ती जा रही थी।
मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी बरेली श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह और उनकी धर्म पत्नी नीता सिंह जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी श्री राम सेवक द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अशोक शुक्ला, सीओ सिटी कुलदीप जी मौजूद रहे।
जज के रूप में श्री राजीव कुमार दीक्षित (फरुखाबाद) से कोऑर्डिनेटर संगम कला ग्रुप तथा दूसरे रॉबिन तिवारी (मैनपूरी) डायरेक्टर स्वर साधना संगीत महाविद्यालय रहे।
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड म्यूजिक के क्षेत्र में तापोती बैनर्जी, साहित्य के क्षेत्र में आचार्य देवेंद्र देव, शिक्षा के क्षेत्र में आलोक प्रकाश को दिया गया। अथितियों में डॉ प्रमेन्द्र माहेष्वरी, राजेश गौड़, प्रसनजीत बैनर्जी, ललित शर्मा, रॉबर्ट बुलेट, आशीष जोहरी सहारा समय, आशीष शर्मा, योगेश ओबरॉय, परबेज़ खान, डॉ कविता अरोरा, डॉ दिनेश विश्वास, डॉ गौरीशंकर, डॉ रंजन विशद, आशीष सिंह बरेली कॉलेज, डॉ दीपेन्द्र उपाध्याय, ओमपाल सागर, मुस्तफ़ा आदिल अंसारी, विजय शंकर मिश्रा, आलोक बनर्जी, अमन संजोग सौरव शर्मा, अमित भारद्वाज, दिव्या गुप्ता आदि मौजूद रहे।
विनर्स में जूनियर वर्ग में प्रथम दीक्षा, द्वितीय भूमिका, तृतिया श्रबनी रहे और सीनियर वर्ग में दिव्या प्रथम, द्वितीय अवनीत, तृतिया बॉबी रहे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अंत मे सबको पुरुस्कार प्रदान किये गए।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *