बिहार/पटना-वैशाली जिले मे दिनांक 29 मार्च चैत्र शुक्ला त्रयोदसी को वैशाली के पूण्य भूमि पर जिन् तीर्थंकर भगवान वर्धमान महावीर के जन्मभूमि पर उनके जन्मोत्सव समारोह में बिहार राज्य के माननीय पथनिर्माण मंत्री एवम् वैशाली प्रभारी श्री नन्दकिशोर यादव जी की अध्यक्षता में माननीय पर्यटन मंत्री बिहार सरकार की उपस्थिति में वृहद समारोह का आयोजन किया गया।
उपरोक्त आयोजन में माननीय मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने सम्बोधित करते हुये सभा को पर्यटन के विकास के लिए सरकार की आगामी योजनाओं और भविष्य के रूपरेखा से अवगत कराया।
उन्होंने व् राज्य पर्यटन मंत्री श्री प्रमोद कुमार ने विश्व और भारत के पर्यटन के क्षेत्र में वैशाली के महत्व पर प्रकाश डाला।
सभा में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
-नसीम रब्बानी, पटना /बिहार