वैशाली जिले में मुहर्रम को लेकर मुसलमानों ने निकाला ताजिया जुलूस

बिहार:(हजीपुर) वैशाली जिले के सभी प्रखंडो में मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलुस निकाला गया ।
प्रखण्ड में विभिन्न अखाड़ो द्वारा मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला गया एवं हैरत अंगेज कारनामे दिखाए गए। महुआ थाना क्षेत्र के चकमोजाहिद चौक बाजार के कर्बला एरिया में इस्लामिया अखाड़ा अंसारनगर डोगरा, हिदायतपुर अखाड़ा , मिर्ज़नगर अखाड़ा, सक्करपुर अखाड़ा,चक्काजी निजाम अखाड़ा, चकदादनअखाड़ा लगभग दर्जनों से अधिक अखाड़े के खिलाड़ियों द्वारा पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ करतब दिखाया गया।
अंत में स्थानीय कर्बला चकमोजाहिद पर सभी ताजिये का मिलान कराया गया। विभिन्न अखाड़ों का नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य ( मिर्जानागर पंचायत , महुआ प्रखंड)मो0 कमाल, जीला परिषद प्रतिनिधि (क्षेत्र संख्या-18 वैशाली)मो0 इम्तियाज, इंजिनियर नदीम रब्बानी, मो0 दानिश, मो0 सदरे आलम, मो0 जुनैद अशरफ, मो0 मन्नान, मो0 अफजल आदि ने किया।
इस अवसर पर पुलिस चाक-चौबंद दिखे।महुआ अनुमंडल पदाधिकारी रविशंकर शर्मा, बीडीओ प्रभात रंजन , डीएसपी मालती कुमारी , एसआई सुमन कुमार के अलावे अतिरिक्त पुलिस वल मौजूद थे।।
-नसीम रब्बानी, पटना- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *