पटना: बिहार में एक एसपी का ऑपरेशन क्लीन’ जारी है। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए किये जा रहे अभियान के तहत एसपी ने पहले इंस्पेक्टरों पर अपना शिकंजा कसा है और अब थानेदारों की बारी आयी है। एक ही स्थान पर कई वर्षों से अड्डा जमाये बैठे पुलिस अधिकारियों के एकमुश्त तबादले से जिले की पुलिसिंग को चुस्त-दुरूस्त और सख्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे नये एसपी ने जिले के लोगों में अपना विश्वास कायम करने में सार्थक पहल की है। वैशाली जिले के नये एसपी मानवजीत सिंह ढ़िल्लो ने पुलिस इंस्पेक्टरों के बाद अब कई थानाध्यक्ष और सब इंस्पेक्टर को स्थानांतरित किया है। सूत्रों ने बताया है कि देसरी के थानाध्यक्ष बबन बैठा को लालगंज थाने में जेएसआई, सहदेई बुजुर्ग के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार को गंगाब्रिज थाने में जेएसआई, एससी-एसटी थानाध्यक्ष राजीव कुमार को सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष, बराटी के थानाध्यक्ष एसएन राम को महुआ थाना में जेएसआई, गंगाब्रिज के थानाध्यक्ष शाहनवाज खान को बरांटी ओपी अध्यक्ष, पातेपुर के थानाध्यक्ष अजय कुमार को एससी-एसटी थानाध्यक्ष, राजापाकर के थानाध्यक्ष छोटन कुमार को पातेपुर थानाध्यक्ष, बलिगांव के थानाध्यक्ष अनिल कुमार को राजापाकर थानाध्यक्ष, चांदपुरा ओपी अध्यक्ष सरफराज को देसरी के नये थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज में जेएसआई शशिरंजन को गंगाब्रिज का थानाध्यक्ष, महनार में जेएसआई आलोक कुमार को चांदपुरा ओपी अध्यक्ष और महुआ में जेएसआई मनोज कुमार को बलिगांव का थानाध्यक्ष बनाया गया है। स्थानांतरित सभी पुलिस अधिकारियों को नव पदस्थापित जगह पर जल्द योगदान का निर्देश भी दिया गया है।
मालूम हो कि अपने पदस्थापना के तुरंत बाद ही एसपी मानवजीत सिंह ढ़िल्लो ने जिला जनता दल (यू) के शिष्टमण्डल को कई वर्षोंसे जमे सभी इंस्पेक्टर और थानेदार को शीघ्र हटाने का भरोसा दिलाया था।एसपी अपने मिशन ‘आपरेसन क्लीन’ को आगे बढ़ाते हुए जिले को अपराधमुक्त बनाने प्रयास में पूरी तरह कमर कस लिया है।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार