आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र के एक गांव मे परिचत की वैन मांगकर ड्राइविंग सीख रहे युवक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। आरोपी वैन छोड़कर भाग गया। बताते हैं कि युवक ने ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे वैन अनियंत्रित हो गई। इसकी वजह से हादसा हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव कसूमुराह निवासी ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार शाम गांव का युवक स्कूल के समीप मझौआ मार्ग पर एक व्यक्ति की वैन से ड्राइविंग सीख रहा था। इस दौरान गांव के नंदराम (60) शौच को जा रहे थे। युवक ने ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे वैन अनयंत्रित हो गई। वैन नंदराम को टक्कर करते हुए काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। उपले के ढेर से टकराकर वैन रुक गई। युवक वैन छोड़कर फरार हो गया। परिजन बुजुर्ग को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नंदराम को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नंदराम अपने पिता के इकलौते बेटे थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे, दो बेटियां हैं। उनका छोटा बेटा पुलिस विभाग में पीलीभीत में तैनात है।।
बरेली से कपिल यादव