*अष्टम आयुर्वेद दिवस जागरूकता और एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम संपन्न चेतर
बुलंदशहर- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में शुभ दीपोत्सव और अष्टम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर हर किसी के लिए हर दिन आयुर्वेद एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ ।राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विज्ञान संचारक प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि सभी वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ शुभ दीपावली को हरित दीपावली के रूप में मनाए जिससे पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य संवर्धन रहे। विद्यार्थी किसानों को पराली ना जलाने का संदेश दें जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे और भूमि की उर्वरता सुधरे। पर्यावरण से प्राप्त आयुर्वेदिक औषधियो का जीवन में विशेष महत्व है ।हम हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद का प्रयोग करते हैं ।इस अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत और आयुर्वेद दिवस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत व्याख्यान ,पोस्टर ,प्रश्नोत्तरी ,निबंध और गायन प्रतियोगिता संपन्न हुई। भावना शर्मा ने मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो और जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना अंधेरा धरा पर कहीं रह ना जाए सुनाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। स्काउट प्रभारी सूबेदार संतोष कुमार पांडेय ने भारत के प्रदेशों में अपनी सेवा के अनुभव सुनाए और सभी को भारतीयता का बोध कराया। धर्मराज मौर्य ने एक भारत श्रेष्ठ भारत पर व्याख्यान दिया और अरुणाचल प्रदेश को उगते सूरज का प्रदेश और मेघालय को बादलों का प्रदेश बताया। इन प्रदेशों की सांस्कृतिक एवं राजनीतिक विरासत पर प्रश्नोत्तरी राजकुमार ने संपन्न कराई और अप्प दीपो भव का संदेश दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में कृष्णा ,पांचाल, पूजा, चांदनी ,अयाज,हासिम,अलफैज और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विशाल ,शैली ,मुकेश , विश्वजीत, पूनम, गौरी और प्रशांत को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक पवन कुमार यादव, योगेश कुमार अग्रवाल, डॉ मंजू मिश्रा, पवन कुमार राघव, सुभाष चंद्र पाठक, राजकुमार ,चंद्रभान ,सरला पप्पू आदि का सराहनीय योगदान रहा ।संचालन शारीरिक शिक्षक डॉ रवि प्रकाश दुबे ने किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ कराई।
– बुलंदशहर से पी के शर्मा