वैक्सीनेशन में इस्तेमाल होने वाली एडी सीरिंज बरेली पहुंची, दोबारा नहीं हो सकेगा इस्तेमाल

बरेली। शहर में कोरोना संक्रमण के वैक्सीनेशन में इस्तेमाल की जाने वाली ऑटो डिजेबल सिरिंज शनिवार की रात अपर निदेशक स्वास्थ्य कार्यालय स्थित वैक्सीनेशन स्टोर में पहुंच गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि ऑटो डिजेबल (एडी) सिरिंज एक बार इस्तेमाल होने के बाद वह अपने आप ऑटो लॉक हो जाती है। इसका दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। दो दिन तक स्टॉक का मिलान व अन्य जरूरी कागजात बनाकर यहां से बरेली और मुरादाबाद मंडल के 9 जिलों में सिरिंज भेजी जाएंगी। जिले में मास्टर ट्रेनर्स की ओर से लगातार वैक्सीनेशन को लेकर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लिए शुक्रवार को 50 ट्रेनर तैयार किए गए वहीं शनिवार को नगर क्षेत्र में भी 50 ट्रेनर तैयार किये गए। यह ट्रेनर फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे एएनएम आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। अधिकारियों के अनुसार डीएम की अध्यक्षता में बैठक होगी। जिसमें जिला स्तर पर एक डॉक्टर्स की टीम गठित की जाएगी। यह टीम वैक्सीनेशन की कड़ी मानिटरिंग करेगी इस टीम का मुख्य कार्य यह होगा कि अगर वैक्सीन लगने से किसी को कोई परेशानी होगी तो फौरन समस्या को दूर किया जाएगा।

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कवायद जारी है, एडी सिरिंज डिवीजनल आफिस पहुंच गई है जो सोमवार तक विभाग को मिल जाएगी। वहीं शहरी क्षेत्र में ही 50 ट्रेनर तैयार कर लिए गए है। 25 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी।

  • डॉ. आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *