वेतन न मिलने के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

आजमगढ़- वेतन न मिलने से नाराज नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के सफाईकर्मियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नरौली-हर्रा की चुंगी मार्ग को जाम कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीं। इस दौरान आम आदमी पार्टी के लोग भीउनके साथ नजर आये। एसडीएम द्वारा तत्काल भुगतान के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।सैकड़ों की संख्या में सफाईकर्मी मंगलवार की पूर्वांह्न 11 बजे नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। इनका आरोप था कि पिछले छह महीने का वेतन न मिलने के कारण उनका परिवार भुखमरी का शिकार है। उन्होंने कई बार नगरपालिका ईओ को ज्ञापन सौंपा लेकिनआज तक उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ। मजबूर होकर उन्हे धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इसी बीच वहां पहुंचे आम आदमी पार्टी के लोगों ने सफाईकर्मियों के आंदोलनका समर्थन किया।दोपहर करीब 12 बजे धरना दे रहे सफाईकर्मी सड़क पर पहुंचे और रोड को जाम कर दिया। थोड़ी ही देर में वाहनों की लंबी कतार लगने से अफरा तफरी मच गयी। जानकारी होने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया लेकिन लोग वेतन भुगतान कराने और वरिष्ठ अधिकारी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। इसके बाद शहर कोतवाल ने एसडीएम से फोन पर वार्ता की। एसडीएम द्वारा तत्काल भुगतान कराने का आश्वासन देने पर जाम समाप्त हुआ।आम आदमी पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सफाईकमिर्यो के साथ अन्याय हो रहा है। पूर्व में इन्हें कागज पर कुछ और था लेकिनहकीकत में कुछ और वेतन दिया जा रहा था। उस समय हमने लड़ाई लड़ी। आज उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिनका वेतन लाखों रूपये है उन्हें एक माह वेतन नहीं मिलता तो परेशान हो जाता है लेकिन इनको मात्र पांच से हजार वेतन मिलता है उसका भी समय से भुगतान नहीं होता है। यह गलत है।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *