बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे रहने वाली युवती को प्री-वेडिंग फोटोशूट के बहाने एक युवक ने उत्तराखंड ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नही फिर मुकदमे से बचने के लिए आर्य समाज मंदिर मे शादी भी कर ली। आरोप है कि शादी के बाद दहेज के लिए अमानवीय उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। पीड़िता के डॉक्टर पिता ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की। एसएसपी के आदेश पर कैंट थाने में सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कैंट क्षेत्र मे रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि तीन मार्च को उसकी शादी सुभाषनगर के युवक से तय हुई। युवक उसे प्री-वेडिंग शूट के बहाने उत्तराखंड ले गया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। युवक के पिता की मौत होने पर 14 फरवरी उसने शादी से इनकार कर दिया। इस पर आरोपी के खिलाफ थाना कैंट मे रिपोर्ट दर्ज कराई। जेल जाने से बचने के लिए युवक ने एक अप्रैल को आर्य समाज मंदिर मे शादी कर ली। मगर घर ले जाकर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया। विरोध पर मारपीट की गई। इसी बीच एक महिला ने उसे फोन किया और खुद को पहली पत्नी बताकर उन्हें घर छोड़कर न जाने पर जहर देने की बात कही। इसके बाद 20 अक्तूबर को सास, जेठ, जेठानी, ननद और ननदोई ने उनसे दहेज मे 25 लाख रुपये और बुलेट की मांग कर प्रताड़ित किया। गला दबाकर हत्या की कोशिश पर उन्होंने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गए और फिर 24 अक्तूबर को उन्हें घर से निकाल दिया। इस मामले में उन्होंने थाना कैट में पति समेत सात आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।।
बरेली से कपिल यादव
