बरेली। राजकीय औद्योगिक संस्थान उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एन्ड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में राजश्री कॉलेज मे वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान चयनित 51 बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों ने नौकरी मिल गई। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार व मुख्य विकास अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने कंपनियों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की उच्च प्राथमिकता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और उच्च श्रेणी में अपनी दक्षता प्राप्त करें ताकि किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं को विभिन्न प्रकार प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, युवाओं को इसका भी लाभ लेना चाहिए और अपने परिश्रम से उन्नति के मार्ग अग्रसर करे। मंत्री ने 51 चयनित बेरोजगार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। वृहद रोजगार मेले में कुल 32 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 2215 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में पंजीकरण कराया। जिसके सापेक्ष विभिन्न कंपनियों में 1144 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कौशल विकास मिशन के 287 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक सेवायोजन, बरेली मंडल त्रिभुवन सिंह, संयुक्त निदेशक एके राणा, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरेली रामप्रकाश, शाहजहांपुर नागेन्द्र सिंह, फरीदपुर राजवीर सिंह, बरखेड़ा पीलीभीत राजेश गौतम, जिला रोजगार सहायता अधिकारी शाहजहांपुर विजय सुधाकर सिंह, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी हिमांशु सिंह, राजश्री ग्रुप के सचिव राकेश कुमार अग्रवाल, सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव