वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात एसीएम थर्ड अब्दुल वासिद की बिगड़ी तबियत

आगरा- शहर में आयोजित हो रहा तीन दिवसीय 65वां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे थे। दिनेश शर्मा के आगमन से पूर्व भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी वीवीआइपी ड्यूटी में तैनात किए गए थे। जिसमें सुरक्षा के लिहाज से आगरा कॉलेज मैदान पर आयोजन स्थल पर एसीएम थर्ड अब्दुल वासिद को तैनात किया गया था। तकरीबन 12:30 बजे का समय रहा होगा। जब आगरा कॉलेज मैदान पर वीवीआइपी ड्यूटी में तैनात अब्दुल वासिद की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ जाने से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर एंबुलेंस और चिकित्सकों को इलाज के लिए बुलाया गया।ईलाज के दौरान एसीएम थर्ड को शारीरिक रूप से चेक करने के बाद चिकित्सक ने बताया अब्दुल वासिद का अचानक ब्लड प्रेशर लो हो गया था। जिसके चलते अब्दुल वासिद को चक्कर आना शुरू हो गए।चिकित्सकों का मानना है कि बीपी को कंट्रोल करने के लिए दवाइयां दी गई हैं। क्योंकि एसीएम थर्ड बाईपास सर्जरी करा चुके हैं। इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में रखा जा रहा है। एसीएम थर्ड की हालत खतरे से बाहर है।चूंकि एसीएम थर्ड पूर्व में बाईपास सर्जरी करा चुके हैं। इस लिहाज से उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *