बरेली। वीरसावरकर नगर क्षेत्र मे निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता नगर निगम की जांच में फेल हो गई। नगर आयुक्त ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छेनी-हथौड़ी से सड़क की गुणवत्ता की जांच की, जिसमें निर्माण मानकों की अनदेखी सामने आई। जांच के दौरान पाया गया कि सड़कों की मोटाई तय मानकों के अनुरूप नहीं है और गुणवत्ता बेहद कमजोर है। सड़क की ऊपरी परत आसानी से उखड़ गई, जिससे घटिया निर्माण की पोल खुल गई। नगर आयुक्त ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्यदायी एजेंसी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय, सहायक अभियंता मुकेश शाक्य, जेई वीर प्रताप पटेल, विकास साहू के साथ वीरसावरकर नगर पहुंचे। सड़क निर्माण कार्य की जांच गेट नंबर छह से शुरू की। मौके पर पहुंचते ही नगर आयुक्त ने छेनी हथौड़ी मंगवाई। जेई, सुपरवाइजरों से सड़क पर तीन चार जगह गड्ढे कराए। ऊपरी परत की नपाई की गई। मौके पर ही इंजीनियरों को पूरे मामले की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए और जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य का कहना है कि आगे भी सड़क निर्माण कार्यों की इसी तरह सख्त जांच की जाएगी और गुणवत्ता से समझौता करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
