वीर सपूतों ने आजादी को प्राप्त करने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी – डीएम अखिलेश सिंह

*जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद से ऊपर उठकर पूरी जागरूकता और सतर्कता से कार्य करने की जरूरत – अखिलेश सिंह
सहारनपुर- जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि देश ने लंबी जंग के बाद ये आजादी प्राप्त की है और आजादी के बाद कई वर्षों से एक सफल गणतंत्र के रूप में हम कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि बहुत से वीर सपूतों ने इस आजादी को प्राप्त करने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। उन्होने कहा कि इस आजादी को संरक्षित और अक्षुण्य रखने के लिए और इस गणतंत्र को एक सफल गणतंत्र बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करें। उन्होने कहा कि हमंे जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद से ऊपर उठकर पूरी जागरूकता और सतर्कता के साथ अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए जो वास्तव में देश और जनता के हित में कार्य करे।
श्री अखिलेश सिंह आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित कर्मियों और गणमान्य लोगांे को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि हम सबको मिलजुल कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देना है। उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्र दिवस तथा ऐसे अवसरों पर हमें अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करना चाहिए कि हमने अब तक क्या किया और आगे कि क्या कार्ययोजना है। उन्होने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सभी विभागों ने बढचढ कर अपना योगदान दिया है। इसी कारण यहां संक्रमण का प्रभाव कम रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की लगभग एक वर्ष की अप्रत्याशित अग्नि-परीक्षा के बावजूद, हम हताश नहीं हुए। उन्होंने कहा कि कोरोना-वायरस से बचाव के लिए देश में निर्मित खुद की वैक्सीन उपलब्ध है। लेकिन अभी हमें सर्तक होकर रहने जरूरत है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में काफी समय से विकास कार्यों के जो प्रोजेक्ट रूके हुए थे। उन पर भी पूरी गति से कार्य शुरू हो गया है। उन्होने कहा कि प्रशासन क्या कहता है इसका इतना महत्व नही है बल्कि प्रशासन क्या करता है इसका ज्यादा महत्व है। उन्होने कहा कि मिशन शक्ति, किसान कल्याण मिशन आदि में भी जनपद में बहुत अच्छा काम हुआ है। उन्होने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभाग और कर्मचारी ऐसा आचरण करें कि अन्य विभाग भी प्रेरित हों। उन्होने कहा कि हम सब अपने छोटे-छोटे योगदान से जनपद को बेहतर विकसित कर सकते है। उन्होने कहा कि हम सबको समाज, राष्ट्र के प्रति सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करना चाहिए।
श्री अखिलेश सिंह ने सभी कलेक्ट्रेट कर्मी तथा जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकानाएं दी। साथ ही शहीद नायक निशांत शर्मा को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और 02 मिनट का मौनधारण किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एस0बी0सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी, मुख्य कोषाधिकारी सत्येन्द्र सागर सहित सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट कर्मी मौजूद थे।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *