बिहार (पटना) – भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रिय रंजन सिंह ने बैठक कर भारतीय लोकमंच पार्टी का विस्तार करते हुए , विरेंद्र सिंह को पटना पश्चिमी का जिला संयोजक मनोनीत किया । श्री प्रेम रंजन सिंह द्वारा वीरेंद्र सिंह जी को पटना पश्चिमी संयोजक बनाने से भारतीय लोकमंच पार्टी को मजबूती मिलेगी एंव साथ- साथ भारतीय लोकमंच पार्टी में खुशी की लहर फैल गई, एवं बधाई का तांता लगा। बधाई देने बाले में मनोज सिंह, विपिन यादव ,मनोज उपाध्याय, धर्मेंद्र पासवान, ॐ प्रकाश पांडेय, अभिमन्यु सिंह, विपुल सिंह,आदि ने बधाई दी दूसरी ओर श्री प्रिय रंजन सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है, कि हमारी पार्टी आने वाले समय में बिहार के पूरे सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसको लेकर बूथ स्तर ,प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर तक दौड़ा कर कार्यकर्ता को विस्तार किया जाएगा एवं पार्टी पदाधिकारी बनाया जाएगा।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार