घोरावल/सोनभद्र- वीरमती विद्या महाविद्यालय (महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी से सम्बन्द्ध) के वार्षिकोत्सव में मुख्यातिथि ओमप्रकाश तिवारी पूर्व प्रधाना अध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विशिष्ट अतिथि शादाब अशलम उप जिलाधिकारी एंव संचालन राजेश दुबे ने किया।
उक्त अवसर पर वीरमती विद्या महाविद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति गाना व सरस्वती बन्दना एंव नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थि पं. कमला पाण्डेय, खोजी पत्रकार विवेक कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार समर नफ़ीस “सेम” प्रथम वर्षिकोत्सव शिवशीष-दिवस- 2018 सम्मान स्मृति भेंट करते हुए घोरावल विधानसभा के पूर्व विधायक इं. रमेश दुबे जी।
इस मौके पर राजेश दुबे उर्फ राजन दुबे, श्रीकांत दुबे, प्रमोद गुप्ता, अयोध्या दुबे, ऐश्वर्य चौबे, अंशुमान पाण्डेय आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- सर्वदा नंद तिवारी,सोनभद्र