वीडियो कॉलिंग पर बात करते-करते प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवती अस्पताल मे भर्ती

बरेली। रविवार को जनपद के सिलहरी स्थित सिविल लाइंस थाना क्षेत्र मे प्रेमी युगल ने वीडियो कॉलिंग करते-करते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। जब परिवार वालों को जानकारी हुई तो उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां युवक की मौत हो गई। युवती का बरेली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। आपको बताते चलें कि प्रेमी युगल एक ही जाति के थे पर अलग-अलग गांव के रहने वाले है। उनका पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले युवती की दूसरी गांव मे शादी तय हो गई, जिससे दोनों काफी परेशान थे। युवक इंटर पास कर चुका था। युवती भी अपने घर पर रह रही थी। रविवार की दोपहर दोनों एक-दूसरे से वीडियो कॉलिंग पर बात कर रहे थे। इसी दौरान दोनों ने अपने-अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उनकी हालत बिगड़ी तो परिवार वालों को पता चला। इसके बाद परिवार वाले उन्हें अलग-अलग अस्पतालों को लेकर भागे। शाम के समय युवक की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची थाना सिविल लाइंस पुलिस ने युवक का शव मोर्चरी में रखवा दिया है। सोमवार की सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इधर युवती को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *