विहिप और बजरंग दल की वजह से मुल्क मे डर का माहौल, जुमे को देंगे गिरफ्तारी- मौलाना तौकीर रजा

बरेली। ज्ञानवापी को लेकर रविवार को अपने आवास पर इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने देश मे माहौल के खिलाफ आगामी शुक्रवार को अपनी पहली गिरफ्तारी देकर जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया है। साथ ही शहर के इस्लामिया ग्राउंड में एक घंटे तक रुकने के बाद शाम चार बजे पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी साथियों समेत गिरफ्तारी देने की बात कही है। आईएमसी प्रमुख ने कहा कि ज्ञानवापी पर जिस तरह की बेईमानी की जा रही है उससे इसलिए परेशानी नही हो रही है कि हमारी मस्जिद को हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। बल्कि इसलिए ज्यादा बेचैन हूं कि हमारे देश का कानून पूरी दुनिया मे बदनाम हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुल्क में न्याय के मंदिरों में अन्याय होता है जब ऐसा होने लगे तो जिम्मेदार और अच्छे लोग न्याय के पक्ष में उनका साथ दे। वही जब तक यह बेईमानी चलती रहेगी तब तक मुसलमान इस देश मे आजाद रहने के लिए तैयार नही है। मौलाना तौकीर रजा खान ने आगे कहा कि तब हमने देश को आजाद कराया था। अब हमे अपने देश को नफरतों, पक्षपात और बेईमानियों से आजाद कराने के लिए खुद को गिरफ्तार कराना होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुल्क मे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की वजह से जो डर का माहौल बना हुआ है। उसके खिलाफ मुसलमानों ने कोई एक्शन नही लिया है। क्योंकि मुसलमानों के एक्शन से दंगा-फसाद होने का डर है। लेकिन हमारे देश-प्रेम को बुजदिली समझा गया इसलिए मजबूरन गिरफ्तारी देकर जेल भरो आंदोलन का फैसला लेना पड़ा है। आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे ऐलान करते हुए कहा कि आगामी शुक्रवार को बरेली से गिरफ्तारियां देकर जेल भरो आंदोलन का फैसला किया गया है। जिसके तहत पूरे देश में गिरफ्तारियां दी जाएंगी। शुक्रवार को मौलाना ने पहली अपनी गिरफ्तारी देने का आह्वान किया है। मौलाना ने देश के सभी मुसलमानों से जेल भरो आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को दोपहर तीन से शाम चार बजे तक इस्लामियां मैदान में रहेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर खुद की गिरफ्तारी देंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *