विसर्जन के बाद किया गया कन्या भोज

पूंछ/झांसी- पूछ समेत क्षेत्र में नवरात्रि के पावन अवसर पर कई स्थानों पर देवी माता की झांकियां सजाई गई थी जिसमें नौ दिन चले भक्ति में कार्यक्रम एवं रात्रि जागरण के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न किए गए। विसर्जन के दिन एक के बाद एक देवी मां की प्रतिमा क्रमबद्ध तरीके से नगर भ्रमण के बाद विसर्जन के लिए निकली जिसमें नन्ही बच्चियों को माता के सरस्वती काली दुर्गा इत्यादि रूपों से सजाकर सुंदर झांकियां लगाकर नगर में भ्रमण कराया गया इसके साथ ही मातन मोहल्ला स्थित नवरात्रि जागरण कमेटी द्वारा इनामी कूपन का भी आयोजन किया गया

पिछले करीब 15 वर्षों से उक्त स्थान पर नवरात्रि के नौवें दिन आरती के बाद इनामी कूपन का कार्यक्रम किया जाता है जिसमें करीब एक दर्जन से ऊपर पुरस्कार लकी ड्रॉ के बाद प्रदान किए जाते हैं जिसमें इस वर्ष प्रथम पुरस्कार 4G मोबाइल शालिनी द्वितीय पुरस्कार अश्वनी को तृतीय पुरस्कार अखिलेश को प्रदान किया गया इस दौरान मुख्य रूप से समस्त आयोजक कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण क्षेत्रीय स्त्री पुरुष बच्चे आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे
-दया शंकर साहू,पूंछ झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *