बरेली- जिला विद्यालय निरीक्षक /मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में सामुदायिक अस्पताल भीम द्वारा की एनम श्रीमती नया सक्सेना आशा वर्कर गीता भारती ने 16 साल की उम्र के छात्रों का कॉलेज के सभागार में T-16 अभिभावक की अनुमति लेकर विश्व टीकाकरण सप्ताह बनाया गया l
प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने कहा विश्व टीकाकरण की योजना उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग की है lजो की सभी माध्यमिक विद्यालय तथा बेसिक विद्यालयों में चलाई जा रही है यह टीका 1 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक की आयु के छात्र एवं छात्रों के लगाया जा रहा है l कार्यक्रम में श्रीमती नेहा सक्सैना गीता भारती श्रीमनोज कुमार प्रवीण कुमार मुकेश त्रिपाठी विजय यादव एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
– बरेली से पी के शर्मा