बरेली- विष्णु इंटर कॉलेज के पुस्तकालय में भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माला अर्पण प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र कुमार ने किया l वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आलोक सेठ ने भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला और संविधान के बारे में बतलाया इसी क्रम में प्रवक्ता सरिता मलिक ने कहा की बाबा साहब के पास 32 डिग्रियां थी और शोशित से समाज से निकलकर सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है l कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने कहां की बाबा साहब एक समाज सुधारक तथा पत्रकार भी थे। और संविधान की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ़ हरिमोहन भारद्वाज ने किया। इस जयंती के अवसर पर श्री मुद्रेश कुमार अजय कुमार गुप्ता जितेंद्र वाष्र्णेय प्रदीप पटेल डा़ सरिता मलिक चंद्र प्रभा आर्य सुधीर वीर विक्रम सुशील कुमार शर्मा सर्वेश कुमार पांडे दिनेश पाल सिंह रामेंद्र पाल मिश्रा रमन गंगवार केपी सिंह डॉ मनोज कुमार मुकेश त्रिपाठी विजय यादव राजीव अग्रवाल राकेश बाबू डॉ अजीत कुमार प्रदीप कुमार शर्मा एवं पर्यावरण विद् प्रवीण कुमार शर्मा तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।
– बरेली से पी के शर्मा