आजमगढ़ – अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिलारी गांव निवासनी एक 45 वर्षीय महिला को विषैले सर्प ने डस लिया जिससें वह अचेत हो गई। जबतक परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले आजे की रास्तें में ही दम तोड़ दिया। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका लाची देवी पत्नी रमेश राजभर बुधवार की दोपहर घर के पास कुछ कार्य कर रही थी कि तभी उसे एक विषैले सर्प ने डस लिया जिससें कह अचेत हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले आ रहे थे कि रास्तें में ही मौत हो गई। मृतका के एक पुत्र दो पुत्री। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़