गढ़वा/ झारखंड- जिला के रंका थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के सलैया दामर टोला निवासी स्वर्गीय राजेंद्र भुइयां की पत्नी शीला कुंवर 35 वर्ष की मौत विषैले जंतु के काटने से इलाज के क्रम में मंगलवार को सदर अस्पताल गढ़वा में हो गई है इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार शीला कुंवर अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ सोमवार की रात्रि खाना पीना खाकर अपने घर में सो रही थी इसी बीच अंधेरे घर में किसी विषैले जंतु ने उसे काट दिया जहर का असर होने पर आस पड़ोस के लोगों ने तत्काल उसे गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के क्रम में मंगलवार को दिन के करीब 11:00 बजे उसकी मौत हो गई मौत की जानकारी पर नाबालिग बच्चों का बुरा हाल है मालूम हो कि राजेंद्र की मौत 10 साल पूर्व किसी गंभीर बीमारी के वजह से हो गई थी इधर शीला कुंवर की मौत के बाद तीनों बच्चे अनाथ हो गए हैं।
– झारखंड गढ़वा से मुकेश कुमार