आजमगढ़- विश्व हिंदू परिषद के 53 वे स्थापना दिवस पर जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई। आजमगढ़ जिले में भी एक हजार बाइक द्वारा पूरे शहर में जुलूस निकाला गया। जिसकी शुरुआत आज एस.के.पी. इंटर कॉलेज से निकलकर घनी व संवेदनशील इलाकों पहाड़पुर तिराहे, तकिया से चौक होते हुए अग्रसेन चौराहा और हाइडी चौराहा होते हुए राहुल प्रेक्षागृह में पहुंचा। विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित लोगों को नैतिक का पाठ पढ़ाने वालों ने तलवारों का प्रदर्शन कर और गाड़ियों पर ओवरलोड होकर पुलिस प्रशासन की अगुवाई में जुलूस निकाला जो अपने आप में एक सवाल खड़ा करता है। वहीं इस शोभायात्रा में कोर्ट के निर्देशों की धज्जिया भी उड़ाई गईं और डीजे बजा कर रैली निकाली गई। जिले में भी एक हजार बाइक द्वारा पूरे शहर में जुलूस निकाला गया। विश्व हिंदू परिषद के नगर क्षेत्रीय मंत्री राधा मोहन ने बताया यह संगठन अनुशासित संगठन है इस यात्रा के माध्यम से पूरे देश को एक बल और एक धागे में पिरोना चाहता है। राहुल प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि संगठन के क्षेत्रीय मंत्री अम्बरीष जी रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़