सोनभद्र/रेणुकूट- बीते गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी क्रम में शनिवार कि दोपहर 12 बजे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दिया गया। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष राजेश सिंह की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता मुर्धवा से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचे। पाकिस्तान मुर्दाबाद,अबकी बार आर पार, हमले का बदला लो सरकार आदि नारे लगाते हुए कार्रवाई का मांग किया। जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने हमले को बेहद कायराना हरकत बताया। कहा कि आतंकियों और उनके सरपरस्तों को उन्ही के भाषा में जवाब देने का समय आ गया है। एक सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान नही सुधरने वाला है। केन्द्र सरकार को कड़े कदम उठाने की जरुरत है। प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान पर सीधा कार्रवाई शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पड़ोसी देश हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है और वह लगातार अपनी कायराना हरकत से हमें परेशान करता रहता है। सरकार को सीधा हमला कर पाकिस्तान को नक्शे से मिटा देना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह ने हमलेकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत माता के सच्चे सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। शहीद सैनिकों के रक्त के एक एक बूंद का हिसाब पाकिस्तान को देना पड़ेगा। जवाबी कार्रवाई के बजाय सरकार को आतंकवादियों और पाकिस्तान पर सीधा हमला बोल देना चाहिए। इस मौके पर विहिप के विभाग मंत्री व प्रांत सत्संग प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी, दिलीप पाण्डेय, प्रभाकर सिंह पटेल,मुकेश सिंह अभिजीत कुमार पांडेय, विजय गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:सर्वेश सिंह रेणुकूट सोनभद्र