विश्व रक्तदाता दिवस पर विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

कानपुर- आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना की पंचम इकाई द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आई0एम0ए0 चैरिटेबल ब्लड बैंक कानपुर के सहयोग से विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया।
इस शिविर का उदघाटन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी एवं कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव द्वारा किया गया।
इस शिविर में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया तथा सभी को रक्तदान के लाभ से अवगत कराया गया।
आज शिविर में कुल रक्तदान 23 यूनिट रक्तदान हुआ। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना पंचम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा0 प्रवीन कटियार द्वारा भी रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को आई0एम0ए0 चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा प्रशस्ति पत्र, डोनर कार्ड एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आई एम ए चैरिटेबल ब्लड बैंक कानपुर की ब्लड डोनेशन वैन भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हेतु स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध थी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ0 स्नेह पांडे, डॉ0 पुष्पा ममोरिया, डॉ0 दिग्विजय शर्मा, डॉ0 मुनीश रस्तोगी, श्रीमती नेहा शुक्ला, डा0 वर्षा प्रसाद, आदर्श श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा आदि उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर के संयोजन में विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना की पंचम इकाई के स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *