बरेली। मंगलवार को बरेली फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की ओर से विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद आनंद ने फोटोग्राफी के महत्व को बताया और कहा कि फोटोग्राफी हमें यादों को सहेजने और उन्हें भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित करने का एक प्रभावी तरीका प्रदान करती है। फोटोग्राफी एक शक्तिशाली माध्यम है जो हमें दुनिया को नए दृष्टिकोण से देखने का अवसर देता है। मुकेश सक्सेना ने कहा कि यह दिन हमें फोटोग्राफी के माध्यम से दुनिया को समझने और उसकी सुंदरता को कैप्चर करने के लिए प्रेरित करता है। एसोसिएशन ने फोटोग्राफी के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कला का कौशल दिखाने वाले छायाकार छोटे लाल, सगीर अहमद, सुनील रंजन, राज किशोर मिश्रा, समी, सर्वेश सिंह, उवेश उद्दीन, विजय गुप्ता, विवेक शर्मा को स्मृति चिह्न व आभार पत्र देकर सम्मानित किया। रमाकांत शुक्ला, प्रमोद कुमार, अखिलेश कश्यप, वीरू, अरविंद शर्मा, प्रदीप सिंह, सकीना अंसारी, दिनेश्वर दयाल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव