विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

सीबीगंज, बरेली। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सपाइयों ने लोहिया विहार सीबीगंज में पौधारोपण किया। इस दौरान वे फिजिकल डिस्टेंसिंग भूल गए। पौधारोपण में सभी विधानसभा अध्यक्ष, फ्रंटल संगठनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, पूर्व विधायक अताउर रहमान, शहजिल इस्लाम, महिपाल सिंह यादव, सत्येंद्र यादव, प्रमोद बिष्ट, पुरुषोत्तम गंगवार, कदीर अहमद, शुभलेश यादव, अरविंद यादव, रविंद्र यादव, संजीव यादव, प्रमोद यादव, आदेश यादव, भूपेंद्र कुर्मी, कम्बर एजाज शानू, शमीम अहमद, मोहित सक्सेना, मोहित भारद्वाज आदि शामिल रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता मयंक शुक्ला उर्फ मोंटी ने दी। इसके अलावा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एसएसपी शैलेश पांडे ने कार्यालय पर पौधारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया। इसके साथ ही प्रगति पार्क, उमंग पार्ट 2, महानगर कालोनी बरेली में प्रयास फाउंडेशन के सहयोग से वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न हुआ और पार्क के चारो ओर फलदार व औषधीय पौधे लगाए गए। भविष्य मे पर्यावरण बचाने के लिये सभी ने वचन लिया। इस मौके पर महानगर कालोनी के एडवोकेट यशेन्द्र सिंह, सगीर अहमद खान, मुकेश कुमार सक्सेना, ओपी सिंह व प्रयास फाउंडेशन की ओर से एडवोकेट धारा सिंह, भूप सिंह व निर्भय सिंह गुर्जर का विशेष सहयोग रहा और पार्क में पेड़ लगाने के कार्य में पार्क में तैनात माली आकाश मौर्य का पूर्ण सहयोग रहा। प्रगति पार्क के बारे में बताते हुए एडवोकेट यशेन्द्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त पार्क का जीर्णोद्धार लॉक डाउन अवधि में सभी नागरिकों द्वारा श्रमदान कर किया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेक संघ के खण्ड भोजीपुरा के स्वयंसेवको द्वारा विभिन्न स्थानों पर संघ के द्वितीय सरसंघचालक गुरु की पुण्य तिथि एवं पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। बृक्षारोपण भोजीपुरा, दलतपतपुर, मॉर्डन विलेज, मकरंदापुर, धौंरा टांडा एवं अन्य स्थानों पर किया गया। जिसमें खंड विस्तारक जितेंद्र, खण्ड कार्यवाहक तिलक मौर्य, नंदलाल, हरीश, राकेश, सूर्य प्रकाश, प्रह्लाद, आशीष, मृदुल, सचिन, अनुज, शिवा, अखिलेश आदि कार्यकर्ताओं ने अलग अलग अलग स्थानों पर वृक्षारोपण किया।
पर्यावरण दिवस पर बांटे पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने कोरोना महामारी का पर्यावरण संपदा पर प्रभाव विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य वक्ता रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने प्राकृतिक व जल संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने प्रकृति को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए कहा। कार्यक्रम में कुलपति डॉ अनिल शुक्ला, कुलसचिव डॉ सुनीता पांडे, एनएसएस रीजनल डायरेक्टर डॉ अशोक श्रोती, डॉ अंशुमाली शर्मा, डॉक्टर रामवीर सिंह चौहान व स्वयंसेवक मौजूद रहे। संचालन डॉक्टर सोमपाल सिंह ने किया। एनएसएस के टीम लीडर मोहित शर्मा ने 20 लोगों को पौधे भेंट किए। पक्षियों के लिए घर की छत पर प्याले में पानी भरकर रखने की अपील की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *