*पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरुरी: पूर्व मंत्री दशरथ सिंह
मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा- विश्व पर्यावरण दिवस पर पूर्व राज्यमंत्री दशरथ सिंह लोधी ने अपने ग्राम बादीपुरा में अपने परिवार के साथ घर के सामने वृक्षारोपण किया और कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरुरी है पर्यावरण से ही इंसान और दूसरी चीजों का अस्तित्व है कहा हम सब को और अनमोल पर्यावरण को बचाना है साथ ही प्रकृति से पहले हमें चेतावनी मिलती है और जब हम इसके बाद भी सुधार नहीं करते तब हमारा सर्वनाश सुनिश्चित हो जाता है इसलिए पेड़ों के काटने से रोक कर अधिक पौधों को लगाएं जिससे मानव जाति का जीवन सुरक्षित रहे वहीं पूर्व मंत्री के पुत्र बृजेश सिंह लोधी ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घर के आंगन आदि सार्वजनिक क्षेत्रों में पौधरोपण करें विभिन्न प्रकार का प्रदूषण बढ़ रहा है जिसके गंभीर परिणाम सामने देखने को मिल रहे हैं ऐसे में पौधरोपण कर प्रदूषण से निपटा जा सकता है साथ ही जरुरी है कि प्रदूषण कम किया जाए उन्होंने पॉलिथीन को पर्यावरण के लिए गंभीर बताया है इस दौरान पूर्व के साथ उनके परिवार के लोग मौजूद थे।
– विशाल रजक मध्यप्रदेश