बरेली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मयूर वन चेतना केंद्र मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने मयूर वन चेतना केंद्र मे बरगद का पौधा रोपा। इस अवसर पर लगभग 60 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने वन विभाग को निर्देश दिए कि विभिन्न प्रकार के फलदार पेड़ों का अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिस पौधे के जहां भी लगाया जाए उस पेड़ की देखरेख अवश्य की जाए। जिससे वह पेड़ जीवित रह सके। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने डीडीपुरम सलेक्शन पॉइंट चौराहा के पास विद्यालयों की छात्र-छात्राओं को वृक्षों का वितरण किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण किए जाने तथा पौधों को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम मे एसडीओ एसके अमरेश, रेंजर वैभव चौधरी, ग्राम प्रधान मुड़िया धर्मेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान चावड़ ग्रामवासी, स्कूली बच्चे सहित वन विभाग का स्टाफ आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव