विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कर सपा कार्यकर्ताओं ने बांटे पौधे

बरेली। विश्व पर्यावरण दिवस पर नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन के तत्वाधान मे शास्त्रीनगर मे वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, सत्येंद्र यादव, गौरव सक्सेना, शमीम अहमद, शेर सिंह गंगवार, मयंक शुक्ला मोंटी, बृजेश श्रीवास्तव, गौरव जयसवाल, यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, लखन राठौर, स्वतंत्र सक्सेना, वरुणेश कश्यप एवं शास्त्रीनगर के बांधूराम गंगवार, अभिलाष यादव, सुमित गंगवार उर्फ छोटू, अनिल, कंचन, भानु प्रताप सिंह, दिनेश गुप्ता, शक्ति कुमार मंगलम, धीरज गुप्ता, राजेश कुमार, दिनेश कश्यप, निखिल सिंह मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के मौके पर विश्व कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में करोड़ों पौधे लगाए थे। उन्ही से प्रेरणा लेते हुए समाजवादी पार्टी के महानगर सचिव कलीमुद्दीन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डेलापीर पर राहगीरों को पेड़ बांटने का कार्य किया। जिसमें आम, अमरूद, नीम आदि प्रकार के पौधे वितरित किए। कार्यक्रम के उपरांत विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे पार्टी प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, शमीम अहमद, सैयद जमील अहमद, मेवाती, वसीम चौधरी, भुवनेश प्रधान, गोविंद सैनी, मनोहर सिंह लोधी, मुशाहिद खान, हरजीत सिंह, ठाकुर अंकित सिंह, इलियास खान, शुभम, शाहवेज, फजलुर रहमान, अरशद, शोएब, मुन्ना, शान, नाजिम आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *