बिहार: वैशाली (हाजीपुर) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आदर्श चेतना सेवा सदन संस्थान हाजीपुर के तत्वाधान में विचार गोष्ठी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैशाली कला मंच हाजीपुर के सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए श्री राजीव रंजन चौधरी जिला अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पौधों का संरक्षण जरूरी है। खासकर वन विभाग को इस ओर ध्यान देनी चाहिए, कि लोगों द्वारा अंधाधुन पेड़ों की कटाई न करें । इस सभा का संचालन संस्थान के संस्थापक सचिव उमेश कुमार निराला ने कहा कि वृक्षों की अंधाधुंध कटाई पर्यावरण के लिए खतरा है। इसलिए हमें यह संकल्प लेना चाहिए की हर खुशी के मौके पर हम एक पेड़ जरूर लगाएं । सर्वप्रथम गोष्ठी में नवल किशोर सुमन गायक में पर्यावरण आधारित कविता देखो कितना बदल गया इंसान– हर किसी को छाया देला, हर किसी को प्राण, के साथ गोष्टी की शुरुआत हुई ।रंगकर्मी विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन जरूरी है क्योंकि पृथ्वी के सारे प्राणी अपनी बुद्धि और अपने जीवन कर्म को सुचारु रुप से तभी संचालित कर सकते हैं , जब पर्यावरण संतुलित हो । गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रकृति प्रदत सभी बस्तुओं का संरक्षण जरूरी है तभी पर्यावरण संतुलित हो सकेगा। तत्पश्चात जिए इंटर विद्यालय स्थित स्काउट परिसर में राजेंद्र सिंह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक ने वृक्षारोपण किया और उपस्थित लोगों से पेड़ लगाने की अपील की । इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री रितुराज संतोष कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, संजीव कुमार ,बबलू सुल्तान ,नवरंग नवनीता सिंह ,अभिषेक कुमार राय, आदि उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी ,पटना बिहार