बरेली – आज विश्व परिवार दिवस के पूर्व दिवस पर अपने-अपने अपने परिवारों से अलग रहने वाले काशीनाथ वृद्ध आश्रम के वृद्धजनों के बीच सहभोज का आयोजन किया । सभी वृद्धजनों को एकसाथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भोजन कराया गया। सभी वृद्ध जन को मास्क, फल मिष्ठान आदि भी दिए गए। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा इस तरह के आयोजन लगातार किए जा रहे हैं। इस सहभोज में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश कातिव ने बताया कि आज हमें वृद्धजनों को भोजन कराकर असीम आनन्द मिला है सभी को इन वृद्ध जनों की सेवा करके उन्हें यह एहसास नहीं होने देना चाहिए कि वह दुनिया में अकेले हैं।
भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष किरन सक्सेना ने सभी को कोरोना वायरस से बचने के भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नियमों की जानकारी दी और बताया कि हम इन नियमों का पालन करके इस महामारी से बच सकते हैं। वृद्ध आश्रम में सभी 60-65 वर्ष की आयु के लोग हैं । सभी को मास्क देकर उसे पहनने की तथा साफ सफाई से रहने की सलाह दी गई।
इस दौरान किरन सक्सेना , सुधा सक्सेना जिला महासचिव व रचना सक्सेना महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा ने सभी वृद्धजनों को पंक्ति में बैठाकर सभी को खीर पूड़ी सब्जी परोस कर भोजन कराया, फल मिष्ठान और मास्क वितरण भी किया।