बरेली। राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर हर वर्ष 31 मई को मनाया जाता है। इस मौके पर दंत विज्ञान संस्थान, बीआईयू के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग ने डॉ पुनीत गुप्ता, डॉ चंचल गंगवार और डॉ. सायमा अली की देखरेख में व प्रधानाध्यापक डॉक्टर सत्यजीत नायक की अध्यक्षता मे रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे मे जागरूक करना और जागरूक करना था। रैली कॉलेज परिसर से शुरू हुई और सुरेश शर्मा नगर सर्कल पर समाप्त हुई। रैली का शुभारभ डॉ. अशोक अग्रवाल, प्रो चांसलर, बीआईयू और डॉ. सत्यजीत नाइक, प्रिंसिपल, आईडीएस ने किया। पीएचडी विभाग ने डेंटल कॉलेज में तंबाकू निषेध क्लिनिक भी स्थापित किया है। तंबाकू निषेध दिवस समारोह के एक भाग के रूप में मई के महीने के दौरान रोगियों के लिए नि: शुल्क तंबाकू समाप्ति परामर्श आयोजित किया गया। रैली में छात्रों के साथ पीएचडी विभाग के सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ पुनीत गुप्ता ने बताया कि तंबाकू दिवस पर रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई। निवेदन किया कि ये ध्रुपपान की आदत को छोड़ दें। रैली को दौरान जो भी ध्रूपपान करते हुए दिखा उनसे बात की और छोड़ने का आग्रह किया। सबसे ज्यादा इस्तेमाल गांवों की तरफ होता है। तंबाकू से होने वाली बीमारियों के मामले ज्यादातर गांव की तरफ से आते हैं। लोगों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।।
बरेली से कपिल यादव