विश्व ओजोन दिवस पर व्याख्यान एवं पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

प्रयागराज।साइंस एसोसिएशन, एस.एस.खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज, प्रयागराज द्वारा विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर एक आमंत्रित व्याख्यान और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ. संजय सिंह, वैज्ञानिक हेड फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर इको रिहैबिलिटेशन प्रयागराज ने अपने व्याख्यान में ओजोन लेयर: डिप्लेशन एवं रेस्टोरेशन. के बारे में विस्तार से बताया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आश्रिता कुमारी को प्रदान किया गया जबकि नेहा सिंह, भावना कुमारी एवं अरमास रईस ने दूसरा, सपना गुप्ता एवं सलेहा नसीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया पोस्टरों का मूल्यांकन डॉ संजय सिंह, डॉ प्रीति सिंह और डॉ सिप्पी सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमिता सहगल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन साइंस एसोसिएशन की चेयरपर्सन डॉ. शुभ्रा मालवीय ने दिया। इस अवसर पर प्रो. लालिमा सिंह, प्राचार्या एस.एस.के. जी.डी.सी. ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया ।इस अवसर पर साइंस एसोसिएशन के सदस्य डॉ. आलोक मालवीय, डॉ शर्मिला वैश, डॉ. पृथ्वी सिंह, डॉ शबनम परवीन डॉ0 ए रहमान, डॉ सरिता अग्रवाल, शिवम मिश्रा, और सचिन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *