शाहजहांपुर – नगर के प्रसिद्ध ओसीएफ श्री रामलीला केवल मंचन के लिए ही नहीं बल्कि सभी धर्मों की एकता के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है! जहां मंच पर सभी धर्मों की एकता मंचन के दौरान प्रतिदिन देखने को मिलती है ऐसे ही आज की लीला के मंचन में नारद मोह ,मनु शतरूपा तप, रावण कुंभकर्ण विभीषण तप, रावण का कुबेर से लंका छीनना, दशरथ कौशल्या का पुत्र की लालसा में व्याकुल होना ,गुरु वशिष्ठ द्वारा पुत्र के लिए यज्ञ करना ,रामजन्म ,मंगलाचरण एवं शिक्षा दीक्षा विश्वामित्र द्वारा, राम लक्ष्मण को यज्ञ रक्षार्थ मांगना ,ताड़का वध, इन दृश्यों को दर्शाया गया! जिसमें राजा दशरथ का पात्र ओडीसी के प्रसिद्ध रंगकर्मी पैट्रिक दास निभा रहे हैं जो के धर्म ईसाई धर्म के हैं ! व विश्वामित्र जी का पात्र शाहजहांपुर के प्रसिद्ध रंगकर्मी सुहैल मोहम्मद निभा रहे हैं चौकी इस्लाम धर्म के हैं ! अगस्त मुनि का पात्र सदा एस .एल सिंह निभा रहे हैं जो कि सिख धर्म के हैं राम का पात्र रोहित सक्सैना निभा रहे हैं जो कि सनातन धर्म से है! ओसीएफ श्री रामलीला मंच केवल श्री रामलीला का ही नही बल्कि सभी धर्मों की एकता का भी प्रचार प्रसार करता है ! इस मंच से सभी को सीख लेना चाहिए व आपस में भाईचारे से रहना चाहिए!!
-अंकित कुमार शर्मा