वाराणसी- राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उन्हीं के ड्रीम प्रोजेक्ट के विरोध में समूचा विपक्ष उतर आया। हर दल के शीर्ष नेता पहुंचे चितरंजन पार्क और बैठ गए धरने पर। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, इन्होंने भगवान राम को गली का पोस्टर बना दिया। अब ये काशी में मंदिरों को तोड़ने में जुटे हैं।
संजय सिंह ने बीजेपी को ढोंगी करार दिया। कहा कि अयोध्या में कहते हैं कि राम लला हम आएंगे, मंदिर यहीं बनाएंगे और राम को गली का पोस्टर बना दिया। इधर धर्म नगरी काशी में भगवान गणेश, शिव और कृष्ण के सैकड़ों मंदिर ढाह दिए। काशी पहुंच कर इनका नारा हो गया, भोले बाबा हम आएंगे, सारे मंदिर तोड़वाएंगे।
इस सर्वदलीय विरोध प्रदर्शन के बाद संजय सिंह श्री विद्या मठ पहुंचे और ज्योतिष व शारदापीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य़ अविमुक्तेश्वरानंद से मिल कर मंदिरों को तोड़े जाने के मुद्दे पर गहन मंत्रणा की। उसके बाद पहुंचे बीएचयू और वहां चीफ प्रॉक्टर को हटाने की मांग को लेकर धरनारत छात्रों से मिल कर उनके विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया।
*विश्वनाथ कॉरिडोर पर आप नेता संजय सिंह संसद में लाएंगे प्राइवेट बिल*
चर्चित राफेल प्रकरण पर जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा खोले हैं तो आम आदमी पार्टी भी उनसे पीछे नहीं है। एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार द्वारा कोर्ट में पेश तमाम जानकारियों पर सवाल खड़ कर सरकार को घेरा। उन्होंने जिस अंदाज में सरकार पर सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया कि उसके अगले ही दिन केंद्र सरकार बैकफुट पर नजर आई और सरकार ने फैसले में संशोधन के लिए कोर्ट में अर्जी दायर कर दिया। अब आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मसले पर कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने दी।
श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर मंदिरों को तोड़े जाने की कार्रवाई पर विरोध दर्ज कराने वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने राफेल मामले में केंद्र सरकार पर राफेल के मामले पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कहा कि केंद्र सरकार राफेल के मुद्दे पर लगातार झूठ बोल रही है। अब सुप्रीम कोर्ट में भी झूठ बोला और कोर्ट को गुमराह करने का काम किया। उन्होंने कहा कि पीएसी की जांच कमेटी के बारे में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गलत तथ्य पेश किए। कहा कि अब राफेल मुद्दे को लेकर वह सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने जा रहा हूँ। उन्होंने कहा है कि 2012 में डेजोल्ट कंपनी का वजूद ही नही था, उस समय केवल मुकेश अंबानी की कंपनी थी।
ललिता घाट पर आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय अपना दल द्वारा आयोजित धरने को संबोधित करते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के बाबत कहा कि वह इस मुद्दे पर संसद में प्राइवेट बिल लाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह नादिर शाह ने मंदिरों को तुड़वाने का कार्य किया उस रास्ते पर यूपी के सीएम योगी चल रहे है और योगी नादिर शाह की तरह मंदिरों को तुड़वा रहे हैं ये मेरा आरोप है। कहा कि एक तरफ ये लोग अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ काशी पहुंच कर मंदिरों को तुड़वा रहे हैं। शिव की नगरी में सैकड़ों शिव मंदिर, शिवलिंग, गणेश और भगान कृष्ण के मंदिरों को तोड़ दिया। ललिता घाट से वह केदार घाट स्थित श्री विद्या मठ गए जहां ज्योतिष एवं शारदापीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद से भी मंदिरों के तोड़े जाने पर गहन विचार विमर्श किया।
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा कि ये नतीजे इस बात के संकेत हैं कि 2019 में बीजेपी का सफाया होना तय है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही तर्ज पर कहा कि 2019 में भारत मुक्त हो जाएगी भाजपा। यहां तक कहा कि पीएम मोदी को वाराणसी से वापस गुजरात जाना पड़ेगा।
उन्होंने 2019 के चुनाव में भाजपा विरोधी महागठबंधन में आम आदमी पार्टी के शामिल होने के संकेत भी दिए। कहा है कि बीजेपी के खिलाफ कुछ संगठन एक हो रहे हैं तो यह अच्छी बात है । मुल्क को तालिबान बनने से बचाना है तो बीजेपी को भागना होगा। इसके लिए गैर भाजपा दलों को एक मंच पर आना ही होगा।
विश्वनाथ कॉरिडोर के विरोध में धरना देने वालों में संजय सिंह के अलावा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ राजेश मिश्र, सपा नेता और प्रदेश के पूर्व लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेंद्र पटेल, संजीव सिंह, जागृति राही आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ राजकुमार गुप्ता वाराणसी