बिहार /मझौलिया- बुधवार के दिन हरिपकडी माई स्थान में भगवान विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को गाजे-बाजे के साथ 501 महिला एवं कुमारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाला गया। राजघाट उत्तरवाहिनी नदी में आचार्य नारद पांडे द्वारा मंत्र उच्चारण के बीच जल भरकर भानाचक ,गुरचुरवा, मझौलिया होते हुए माई अस्थान मंदिर परिसर पहुंचकर कलश स्थापित किया गया। मुखिया अनिल कुमार बैठा ने बताया कि मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा में लगी राशि समाज द्वारा उपलब्ध कराई गई है। यजमान रामलाल शर्मा ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा विश्व के एक ऐसे महान शिल्पी थे। जिन्होंने कर्म करने को प्राथमिकता दी। छोटे से छोटा दुकानदार या मिस्त्री भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने के बाद अपने काम की शुरुआत करता है। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ग्रामीणों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमल मुखिया हरिशंकर शर्मा, बालेश्वर शर्मा, नागेंद्र चौरसिया, सुदर्शन बैठा आदि की सराहनीय भूमिका रही।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट