बरेली। निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा जयंती श्रद्वा और उल्लास के साथ मनाई गई। लोगों ने हवन पूजन कर भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर भंडारा कर प्रसाद बांटा। वही फैक्टरियों, कारखानों, मशीनों और औजारों की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की गई। लोक निर्माण विभाग में सुबह विश्वकर्मा मंदिर मे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। हवन के दौरान सैकड़ो श्रद्वालुओं ने आहुति दी। विभाग के हरिशंकर ने बताया कहा कि भगवान विश्वकर्मा एक समाज के गुरू नही थे बल्कि पूरे समाज के गुरू थे। पूजा अर्चना के बाद भण्डारे का आयोजन भी किया गया। वही सीबीगंज के परसाखेड़ा में स्थित औद्योगिक क्षेत्र और तकनीकी संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर जगह-जगह हवन पूजन और भंडारे के कार्यक्रम हुए। जिसमें बीएल एग्रो में सीएमडी घनश्याम खंडेलवाल, आशीष खंडेलवाल, एएन सिंह, प्रेम बाबू शर्मा महावीर इंडस्ट्रीज पशुपति प्लाईवुड, महावीर वुड क्राफ्ट,आरके इंडस्ट्रीज, गंगा विनियर्स शिवसागर प्लाईवुड, तेजस फूड, वृंदावन बेवरेज, एकेसी हुंडई, ओरिएंटल एरोमेटिक, सुपीरियर इंडस्ट्रीज अमित महर्षि, दिनेश मिश्रा समेत औद्योगिक क्षेत्र मे कार्यक्रम आयोजित किए गए।।
बरेली से कपिल यादव