गौरैया दिवस के अवसर पर समाजिक संस्था विन्ध्य सेवा मंच के द्वारा विन्ध्याचल के शेरकोठी में गौरैया संरक्षण पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ साथ ही संस्था द्वारा गौरैया मित्र बनाओ अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में लोगो को गौरैया मित्र बनाया गया । संस्था के महासचिव जादूगर रतन कुमार द्वारा दूर दूर से आये लोगो को संस्था द्वारा निर्मित लकड़ी के घोषले भी दिए जिसे संस्था प्रवक्ता व गौरैया संरक्षक त्रियोगी नारायण मिश्र मिट्ठू ने सिर्फ गौरैया चिड़िया के लिए डिजाइन किया इसमें कोई अन्य पक्षी अपना घोषला नहीं बना सकती साथ ही इस घोषले में गौरैया कम तिनके लाकर अपना घोषला बना लेती है और इस घोसले के बहार बने प्लेटफॉर्म पर बैठ कर आसानी से अपने बच्चे को दाना चुँगा सकती है और इसके साफ सफाई के लिए ऊपर से खोलने की भी व्यवस्था की गयी।इस प्रकार संस्था द्वारा निर्मित घोषला गौरैया फ्रेंडली बनाया गया है। इस अवसर पर संस्था द्वारा पिछले वर्ष गौरैया मित्र बनाये गए गाजीपुर के शशी भूषण सिंह और सुल्तान पुर के ध्रुव सोनी लखनऊ के लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने अपने अपने घरो में गौरैया अधिक संख्या में आने के लिए संस्था के गौरैया मित्र अभियान की सराहना की जिसके अंतर्गत गौरैया को मित्र बनाने के सम्पूर्ण टिप्स दिए जाते है। इस अवसर पर गौरैया पर प्रकास डालते हुए गौरैया संरक्षक त्रियोगी नारायण मिश्र मिट्ठू ने कहा की गौरैया नहीं बची तो हम सबको भविष्य में ऑक्सीजन मास्क लगाना होगा ।मिश्र ने कहा गौरैया है तभी सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले दो पेड़ धरा पर मौजूद है बरगद और पीपल । गौरैया जब बरगद पीपल के फल को खाती है और उसे अपने पाचन तंत्र से गुजार कर बीट करती है तो ही इन वृक्षों का अंकुरण होता है ।इस लिये हम बरगद पीपल को बचाने के लिये गौरैया पक्षी को बचाने की अपील कर रहें हैं ताकि हमारे धरा पर ऑक्सीजन की कमी न हो साथ ही मिट्ठू मिश्र ने कहा की गौरैया को अपने निवाले में से दें दो चार दाना अपने घरों में बनाइये इनके लिये एक छोटा सा आशियाना ताकि हमारे आने वाले बच्चे किताबों में नहीं हकीकत में देख और सुन सके इनका चहचहाना।इस अवसर पर डॉक्टर प्रभा दुबे जगदीश पाण्डे सुरेन्द्र नाथ शुक्ल विणा सिंह अरुण ज्ञवाली श्यामसुन्दर दीक्षित नितेन्द्र सिंह राजू पटेल अनीता कुशवाहा जगदम्बा पाण्डे प्रदीप मिश्र रामनगीना मिश्र मुक्तिनाथ शम्भू राय कमलेश मिश्र ध्रुव्देव अजीतमानस मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:रामलाल साहनी विंध्याचल