बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे फैजान ने विशाल उर्फ बबलू गंगवार बनकर किशोरी को बातों फंसा लिया और घर छोड़ने के बहाने उसे भोजीपुरा मे नदी किनारे ले जाकर छेड़छाड़ करने लगा।इसी दौरान लोग वहां पहुंच गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थाना भोजीपुरा मे आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित किशोरी इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली है। छात्रा के परिजन ने भोजीपुरा पुलिस को बताया कि कंजादासपुर का रहने वाला फैजान उनके घर के आसपास मंडराता रहता था और अपना नाम विशाल उर्फ बबलू गंगवार बताता था।शुक्रवार की दोपहर किशोरी क्योलड़िया में अपनी रिश्तेदारी से घर लौट रही थी। नवाबगंज मे फैजान उसे मिल गया और घर पहुंचाने के बहाने उसको बाइक पर बैठा लिया। बातों मे फंसाकर फैजान उसे भोजीपुरा मे बिलवा पुल के पास देवरनिया नदी के सुनसान इलाके मे ले आया और उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। किशोरी ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग वहां पहुंच गए और आरोपी को पकड़कर पीटने लगे। जानकारी मिलने पर कुछ भाजपा कार्यकर्ता और हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी भी पहुंच गए। इस दौरान फैजान ने उन लोगों को भी अपना नाम विशाल बताया लेकिन सख्ती से पूछताछ में भेद खुल गया और उसे पुलिस को सौंप दिया गया। सूचना पर किशोरी के परिजन भी थाना भोजीपुरा पहुंच गए। उन लोगों ने आरोपी के खिलाफ किशोरी को बहलाकर ले जाने, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव